बैसाखी के सहारे चल रहीं ये बुजुर्ग महिला अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में महीने भर से पुलिस थानों के चक्कर काट रही हैं. विधवा हैंं, बहुत गरीब हैं और अब बेहद परेशान भी. इनकी बेबसी आंखों से गाहे बगाहे छलक उठती है. पर जो आरोप ये कानपुर पुलिस पर लगा रही हैं वो चौंकाने वाला है, खाकी को शर्मसार करने वाला है. इनका आरोप है कि बेटी को ढूंढने की बात करते हैं तो पुलिसवाले कहते हैं कि पहले गाड़ी में तेल डलवाओ फिर ढूंढेंगे. इनका कहना है कि अबतक तेल भराने के लिए उन्होंने पुलिसवालों को 10-15 हजार रुपए भी दिए हैं, लेकिन नाबालिग बेटी का अबतक अता पता नहीं. इनका कहना है कि पुलिसवाले आए दिन उलटा उनकी बेटी के ही कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं. थक हारकर ये बुजुर्ग विधवा कानपुर पुलिस प्रमुख के पास पहुंची और तब मामला मीडिया में आने से हड़कंप मचा. आनन फानन में कानुपर नगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि लड़की को ढूंढने के लिए 4 टीमें बना दी गई हैं. साथ ही संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है और मामले की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.