उत्तर प्रदेश के शामली में पुरानी रंजिश के चलते एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर (thrash) हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग डर के साए में हैं. घटना शामली जिले के बनत कस्बे की है जहां बस स्टैंड पर समीर की आठ हमलावरों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की और उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें । लव जिहाद पर बोले गुजरात के CM- हिंदू लड़कियों को फंसाने वालों से सख्ती से निपट रही सरकार
मृतक के चाचा आदिल ने पुलिस को जानकारी दी कि समीर का हाथ ग्रुप में खड़े एक लड़के से टकराया था जिसके बाद कहासुनी हुई और समीर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आदिल की शिकायत के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी सात लोगों की तलाश जारी है. ख़बर है कि पोस्टमॉर्टम के बाद सुपुर्दे खाक के वक्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.