कर्नाटक में आईफोन के कॉम्पोनेन्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने जमकर उत्पात मचाया, नाराज कर्मचारियों ने काफी देर तक फैक्ट्री में तोड़फोड़ की, हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. वहीं कुछ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.