सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ. बात सिर्फ नारेबाजी तक ही नहीं रुकी बल्कि आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच जूते-चप्पल भी चले. बताया जा रहा है कि समय पर फंड नहीं देने और नए कृषि कानूनों को लेकर AAP पार्षद हंगामा करने लगे तो भाजपा पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर निगम कर्मचारियों की सेलरी के लिए पैसा रिलीज नहीं करने का आरोप लगाया. केजरीवाल और बीजेपी हाय हाय के नारे लगे. दोनों पार्टियों के पार्षद आमने-सामने आ गए, जूते-चप्पल चले और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद कार्यवाही बाधित करने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी और आप पार्षद मोहिनी जीनवाल को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.