रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गर्वनर उर्जित पटेल ( Urjit Patel) ने अब एक नई पारी की शुरुआत की है. ब्रिटानिया (Britannia) ने उर्जित पटेल को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी ने बताया कि वह 30 मार्च, 2026 तक इस पद पर रहेंगे. कंपनी ने कहा है कि अब वह इसके लिए अपने शेयरधारकों से भी मंजूरी लेगी. बता दें RBI गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल का चार साल का कार्यकाल सितंबर 2016 में शुरू हुआ था, हालांकि, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उर्जित पटेल के RBI गवर्नर रहते हुए नोटबंदी जैसा निर्णय लिया गया था.