बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया म्यूजिक अल्बम 'एक लड़की भीगी भागी सी' रिलीज हो गया है. इस गाने को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, उर्वशी भी इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. गाने का एक वीडियो उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मधुबाला हमेशा ही मेरे लिए आदर्श रही हैं. मुझे उनके इस गाने पर परफॉर्म करने का मौका मिला. ये गाना मेरे जन्मदिन से ठीक एक दिन बाद रिलीज हुआ है. मेरे लिए इससे अच्छ गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. पूरी टीम का शुक्रिया.' इस रीमेक गाने के जरिए एसडी बर्मन, किशोर कुमार और मधुबाला को श्रद्धांजलि दी गई है.