अमेरिका (US) ने काबुल में किए ड्रोन हमले (Drone Attack) के लिए माफी मांगते हुए माना है कि इस हमले में 10 बेकसूर लोग मारे गए. US सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि 29 अगस्त को ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी और मैं पीड़ितों के परिवारों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
ये भी पढ़ें । Britain में ट्रक ड्राइवरों की सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश, 70 लाख से ज्यादा का मिल रहा पैकेज
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने भी इस हमले में हुई मौतों के लिए माफी मागी है. अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने की जांच पड़ताल में सामने आया कि बम के शक में अमेरिका ने जिस कार को बम से उड़ाया था, उसमें बम नहीं था बल्कि पानी के कनस्तर थे. जांच में ये भी सामने आया कि ये हमला एक भारी चूक थी जिसमें मासूमों की भी जान गई.