अफगान (Afghanistan) में शांति प्रक्रिया में अमेरिका (America) की ओर से नियुक्त किए गए दूत खलीलजाद (Khalilzad) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) की ओर से ये जानकारी दी गई है. अपने इस्तीफे के साथ ब्लिंकन को दिए पत्र में खलीलजाद ने कहा है कि अफगानिस्तान में नई नीति के दौरान वह अलग हटना चाहते हैं.
ये भी पढें: Microsoft की उत्तराधिकारी और Bill Gates की बेटी जेनिफर गेट्स ने की शादी, देखें किसे दे बैंठी दिल
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच राजनीतिक व्यवस्था उम्मीद के मुताबिक पूरी नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि खलीलजाद पर कई अधिकारियों ने तालिबान से दोस्ती का भी आरोप लगाया है. साथ ही अमेरिका की राजनयिक विफलताओं का सबसे बड़ा चेहरा भी बताया है. आपको बता दें कि खलीलजाद की जगह अब थॉमस वेस्ट को नया दूत नियुक्त किया गया है.