अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ़ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं.राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ही म्यांमार के सैन्य शासकों से को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वो आंग सान सूची समेत दूसरे नेताओं की रिहाई नहीं करते हैं तो वो प्रतिबंध लगा देंगे.बाइडेन ने कहा कि वो एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं जिससे म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर सकेंगे, साथ ही बाइडेन ने ये भी कहा कि दूसरे कई कदम भी उठाए जा रहे हैं, इससे पहले मंगलवार को तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की. मंगलवार को लोग सड़कों पर उतर आए और
उन्हें हटाने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया और गोलियां भी चलाईं गई.