चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तिब्बत दौरे पर अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद (Republican MP) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए खतरा है. ये दौरा चीन की तिब्बत पर जीत के दावे के समान है. सांसद डेविड नुनेस (MP David Nunes) के मुताबिक, ये बीते 30 साल में पहला मौका है जब चीन का कोई राष्ट्रपति तिब्बत पहुंचा हों.
राष्ट्रपति शी अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे तिब्बत के न्यांग रिवर ब्रिज (Nyang River Bridge) पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और तिब्बत में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन, तिब्बत में बड़ी जल परियोजना विकसित कर रहा है, जिसका असर भारत में जल आपूर्ति बाधित होने के रूप में हो सकता है.