दुनिया की सुपर पॉवर अमेरिका के पास परमाणु हथियारों का जखीरा कम हो रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपने परमाणु हथियारों के बारे में जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि, 30 सितंबर 2020 को अमेरिका के पास सक्रिय और निष्क्रिय सब मिलाकर 3,750 परमाणु हथियार थे. यह संख्या 2018 से 55 जबकि 2019 से 72 कम है. कुल मिलाकर साल 1967 के बाद से अमेरिका के परमाणु हथियारों की ये सबसे कम संख्या है.
1967 में जब शीत युद्ध अपने चरम पर था, तब अमेरिका के पास 4 हजार से अधिक परमाणु हथियार थे. मंत्रालय ने कहा कि, परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण की कोशिशों के लिए देश के परमाणु भंडार पर पारदर्शिता बढ़ाना जरूरी है. चार साल में पहली बार अमेरिका ने ये आंकड़े प्रकाशित किए हैं. इससे पहले पिछले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी.
वहीं, बेहतर रिश्तों की खातिर बाइडेन सरकार रूस के साथ परमाणु हथियारों के नियंत्रण को लेकर गंभीर बातचीत शुरू करने की कोशिश में भी है. पिछले प्रशासन के दौरान यह वार्ता ठंडे बस्ते में चली गई थी. जबकि, इसी साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब स्विट्जरलैंड में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से मुलाकात की थी तो इस मसले पर पहले दौर की चर्चा हुई थी.