अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने QUAD देशों के प्रमुखों के साथ पहली बैठक को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही, कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी देश सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की मीटिंग होती रहेगी. इस वर्चुअल बैठक में भारत के पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम भी शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होती रही है, लेकिन पहली बार इन देशों के प्रमुख की मीटिंग हुई. वहीं अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि साल के आखिर तक क्वाड देशों के प्रमुख प्रत्यक्ष तौर पर बैठक कर सकते हैं.