अमेरिकी प्रेसिडेंट (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ अपने पहले शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को जेनेवा पहुंचे. जेनेवा हवाई अड्डे पर बाइडेन का स्वागत किया स्विस राष्ट्रपति गाय परमेलिन (Biden-Putin Talks) ने जिनके साथ अमेरिकी राजनयिक और अधिकारी भी मौजूद थे. बुधवार को यहां बाइडेन और पुतिन (Vladimir Putin) की अहम मुलाकात होगी.
ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देशों के आपसी संबंध सबसे खराब दौर में हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रूस ने हाल में अमेरिका को ऐसे देशों की सूची में डाल दिया है, जिसके संबंध दोस्ताना नहीं हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हैं.
इस शिखर सम्मेलन को लेकर काफी सुरक्षा काफी सख्त है, लगभग 4,000 पुलिस, सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर एंगल से यहां नजर बनाए रहेंगे. शिखर सम्मेलन स्थल, ला ग्रेंज विला और इसके आसपास के दो किलोमीटर के दायरे में किसी को आने की इजाजत नहीं होगी.