अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को भारत में चल रहे किसान आंदोन के सर्मथन में ट्वीट करना भारी पड़ गया है. अमेरिकी अखबार लॉस एंजेलिस टाइम्स की खबर के मुताबिक मीना के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम को प्रचारित करने से राष्ट्रपति कार्यालय खुश नहीं है. खबरों के मुताबित व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता. लेकिन इस तरह के व्यवहार को बदलने की ज़रूरत है. बता दें कि मीना हैरिस ने किसान आंदोलन को लेकर ना सिर्फ ट्वीट किए बल्कि कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है.