अमेरिका ने ऑक्स यानी AUKUS समझौते पर भारत औऱ जापान को शामिल करने से इनकार कर दिया है. दरअसल बीते हफ्ते हुआ ये समझौता इंडो-पेसफिक क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को लेकर है. AUKUS अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच एक रक्षा समझौता है. जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया को न्यूक्लियर पन्नडुबी की तकनीक मुहैया करवाएगा. इसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया पहली बार परमाणु पनडुब्बी तैयार कर पाएगा. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसे सबसे बड़ी डिफेंस डील माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Biden in UNGA: US प्रेसिडेंट बाइडेन बोले- जंग छोड़कर कूटनीति के दरवाजे खोलें, हम फिर शीतयुद्ध नहीं चाहते
अमेरिका का कहना है कि क्वाड समझौते में पहले से ही भारत और जापान शामिल हैं लिहाजा AUKUS में इसकी जरूरत नहीं है. क्वाड देशों के नेता 24 सितंबर को मिल ही रहे हैं जहां स्थिति और साफ हो जाएगी. दूसरी तरफ फ्रांस ने AUKUS समझौते में उसे शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई है. इसी पर व्हाइट हाउस प्रेस निदेशक जेन साकी ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राष्ट्रपति बाइडेन फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रा से बात कर स्थिति को साफ करेंगे.