पाकिस्तान (Pakistan) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत 12 खूंखार आतंकी संगठन (12 terrorist organizations) पनाह लिए हुए हैं. ये दावा आतंकवाद पर अमेरिका (US report) की स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें 5 आतंकी संगठन ऐसे हैं जिनके निशाने पर भारत है.
India-China: उत्तराखंड सीमा में चीन के 100 सैनिकों ने की घुसपैठ, पुल तोड़कर वापस भागे: रिपोर्ट
रिपोर्ट (CRS Report) में कहा गया है कि,अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान की पहचान कई हथियारबंद और आतंकवादी संगठनों के पनाहगाह के तौर पर की है, जहां से वे अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. इस रिपोर्ट में इन संगठनों को 5 कैटेगरी में बांटा हैं.
जिनमें, वैश्विक स्तर के आतंकी संगठन, अफगान केंद्रित, भारत और कश्मीर केंद्रित, घरेलू मामलों तक सीमित रहने वाले संगठन और पंथ केंद्रित आतंकी संगठन शामिल हैं. सीआरएस रिपोर्ट में अहम बात ये भी है कि इनमें से कुछ आतंकी संगठन ऐसे हैं जो 1980 के दशक से अस्तित्व में हैं.