अमेरिका (U.S.) के विस्कॉन्सिन (Wisconsin) स्थित वुकेशा शहर का खुशनुमा माहौल रविवार शाम को मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, क्रिसमस परेड (christmas parade) के दौरान तेज रफ्तार लाल रंग की SUV कार लोगों को रौंदती चली गई. हादसे में मरने वालों की संख्या 5 दर्ज हुई है. तो वहीं, इसमें 20 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि इसमें कई छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं.
न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, SUV चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अधिकारियों ने गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. वीडियो में SUV के भीड़ में घुसने के बाद लोग चिल्लाते, बिलखते हुए सुने जा सकते हैं. दरअसल, ये क्रिसमस परेड हर साल आयोजित होता है, इसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जुलूस निकालते हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: ऑस्ट्रिया में सोमवार से दोबारा लॉकडाउन की घोषणा, फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग