भारतीय मूल के अमेरिकी फिजिशयन डॉ. विवेक मूर्ति ने कोरोना वायरस को लेकर सभी को आगाह किया है. जो बाइडेन प्रशासन में अमेरिका के सर्जन जनरल के तौर काम कर रहे डॉ. मूर्ति ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है और देश को इसके लिए तैयार रहना होगा. बाइडेन प्रशासन की कोविड नीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. मूर्ति ने इस संकट से निपटने के लिए बेहतर जीन आधारित सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग में ज्यादा निवेश करने की अपील की है और लोगों से भी हर वक्त बहुत ज्यादा सतर्क रहने को कहा है.