रविवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(VP Kamala Harris) बडे़ हादसे से सुरक्षित बचीं. कमला अपने पहले इंटरनेशनल दौरे पर गुआटेमाला जा रही थीं लेकिन विमान में तकनीकि खराबी होने के कारण प्लेन को टेक ऑफ करने के तुरंत बाद वापस लैंड(Air Force 2 landed) करवाया गया. प्लेन से निकलने के बाद कमला ने मीडिया की तरफ सब ठीक होने का इशारा करते हुए कहा कि सभी ने प्लेन में प्रार्थना की थी और सब सुरक्षित हैं. कमला ने बाद में प्लेन बदला और रविवार शाम को वो गुआटमाला पहुंची.
प्लेन के क्रू के मुताबिक प्लेन का लैंडिंग गेअर काम नहीं कर रहा था जो कि बाद में दिक्कत पैदा कर सकता था. विमान में सवार पत्रकार ने कहा कि टेक ऑफ के दौरान लैंडिंग गेअर में से अजीब आवाज आ रही थी लेकिन लैंडिंग में कोई दिक्कत नहीं आई. बता दें कि कमला हैरिस करीब हफ्तेभर के दौरे पर हैं और वो इस दौरान गुआटमाला और मेक्सिको जाएंगी.