अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है. हॉन्ग कॉन्ग में जारी चीन के दमन के चलते अब अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 14 सीनियर अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी घोषणा अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पेयो ने की. पॉम्पेयो के मुताबिक अमेरिका ने ये कार्रवाई चीन द्वारा हॉन्ग कॉन्ग में स्वतंत्र चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश के बाद की गई है. साथ ही उन्होंने कहा प्रतिबंधों में वीजा पर रोक भी शामिल है.