पूरी दुनिया पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के संकट से जूझ रही है. अब अमेरिका (America) ने सोमवार को एक नए इंटरनेशनल ट्रैवल सिस्टम (International travel system) की घोषणा की. नवंबर से फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) व्यक्तियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. विदेशी नागरिकों को विमान में सवार होने से पहले पूर्ण टीकाकरण, इसके साथ ही तीन पहले की निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. इससे अनिवार्य रूप से भारत जैसे देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध भी खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Covid: ब्रिटेन ने की नई ट्रेवल गाइडलाइंस जारी, जयराम रमेश ने बताया नस्लवादी
बता दें पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के कारण विदेशी यात्रियों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था.