बिहार में सोशल मीडिया चला रहे हैं तो हो जाएं सावधान. बिहार में अब सोशल मीडिया पर किसी भी मंत्री, नेता या अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करना, नीतियों पर भ्रामक पोस्ट लिखना या दुष्प्रचार करने पर कार्रवाई की जाएगी. राज्य की आर्थिक अपराध इकाई ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर शिकायत करने को कहा है. साथ ही बिहार के एडीजी ने भी इस संंबंध में सर्कुलर जारी किया है. सभी विभागों को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि अगर उनके विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ ऐसा पोस्ट सामने आता है तो उसकी जानकारी दी जाए. ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके. इसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए जांच के दायरे से गुजारा जाएगा. और पोस्ट डालने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.जिसमें जेल तक जाने का प्रावधान है.