उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एंबुलेंस कर्मियों (Ambulance workers) पर सरकार की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य की योगी सरकार ने कोरोना काल में जिन एम्बुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाए और जिन्हें कोराना योद्धा कहकर सम्मानित किया था, उन्हें अब लट्ठ मारकर परेशान किया जा रहा है. सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है. ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए.'
बता दें कि उत्तर प्रदेश के करीब पांच हज़ार सरकारी एम्बुलेंस के 19000 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों पर मुसीबत टूट पड़ी है. वहीं सख्त कदम उठाते हुए यूपी सरकार ने एस्मा लागू कर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) की सर्विस का ऑपरेशन किसी और कंपनी को आउटसोर्स कर दिया है जो छंटनी कर रही है और पुराने कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए बीस-बीस हजार की घूस मांग रही है.