यूपी के बागपत जिले (Baghpat) में पुलिस की मारपीट के बाद युवक के सुसाइड के केस (Suicide case) में 10 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है, सोमवार को इस युवक की कुछ पुलिसकर्मियों से एक वैक्सीनेशन सेंटर पर झड़प (brawl with cops) हो गई थी, जिसके बाद उसी दिन रात उसका शव उसके गांव में एक पेड़ से लटकता पाया गया. दरअसल मामला बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव का है जहां सोमवार को सुबह के वक्त वेक्सीनेशन सेंटर पर गए गांव के ही युवक अक्षय के साथ मौके पर मौजूद दरोगा और पुलिसकर्मियों के हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिसवालों की वजह से सुसाइड किया, उनका आरोप है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर 'बिना किसी कारण के' पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा था और फिर बाद में उसके घर आकर उसकी मां के साथ भी मारपीट की भी की, जिसके बाद घर से फरार युवक ने पुलिस के डर से जंगल में पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को गांव में ही रखकर पुलिस के खिलाफ देर रात जमकर हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.