उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh news) में कोरोना वायरस (Corona virus News) से फिलहाल राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही. प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि जिस जिले में कोविड 19 के मामले 500 से ज्यादा हो गए, वहां पर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया जाएगा. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक जिस भी जिले में कोरोना के मामले 500 से ज्यादा होंगे वहां दी गई कोरोना कर्फ्यू से राहत तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाएगी. नई गाइडलाइन के मुताबिक, सोमवार 7 बजे से सुबह 9 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे. हालांकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी. साथ ही शादी समारोह और पूजा घरों में 50 लोगों की एक बार में अनुमति दी गई है. इसके अलावा पहले से जारी गाइडलाइंस अगले आदेश तक जारी रहेंगी.
प्रदेश में अबतक कोरोना टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी है. प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 1 जुलाआ से प्रितदिन 10 लाख डोज़ दिए जाएं.