उत्तर भारत में भले ही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो लेकिन उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री और प्रवक्ता मदन कौशिक को पत्र लिखकर खुली बहस का निमंत्रण दिया. इसके जवाब में मदन कौशिक ने कहा- दिल्ली में 7 साल से AAP सरकार है. दिल्ली की जनता देख चुकी है कि आप 'सेलर ऑफ होप' हैं, जहां तक सार्वजनिक चर्चा और बहस का सवाल है राजनीति एक गंभीर विषय है, यह किसी थिएटर का शो नहीं है. बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर अपना विस्तार करने की कोशिश में है और उत्तराखंड में वो विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी.