सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये अच्छी ख़बर है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव दोनों ही कैटेगरी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. यूपीएमआरसी ने इन भर्तियों के लिए अधिसूचना भी जारी की है. इन सभी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी और अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. सबसे अच्छी बात है कि इन नौकरियों में अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिल रहा है. आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
किन पदों पर है वैकेंसी ?
असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशंस) - 06 पद
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर - 186 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) - 52 पद
मेंटेनर (एस एंड टी) - 24 पद
मेंटेनर (सिविल) - 24 पद
कुल पदों की संख्या - 292
पे-स्केल (बेसिक सैलरी)
असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशंस) - 50 हजार से 1.60 लाख रुपये प्रति माह
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर - 33 हजार से 67,300 रुपये प्रति माह
मेंटेनर - 19,500 से 39,900 रुपये प्रति माह
उम्र सीमा - सभी पदों के लिए आपकी उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.