राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पूरे प्रदेश में 18 साल से ज्यादा वालों का वैक्सीनेशन (Vaccination) बंद कर दिया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) का कहना है कि हमने 100 करोड़ रुपये एडवांस दे रखे हैं लेकिन कंपनियां वैक्सीन नहीं दे रहीं तो हम क्या करें. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. कंपनियां पैसों का एडवांस भुगतान करने के बावजूद सरकार को वैक्सीन नहीं दे रहीं, पर निजी अस्पतालों को महंगे दाम पर बेच रही हैं. ये केंद्र की वैक्सीन पॉलिसी का सबसे बड़ा फेल्योर है.