कोरोना संकट से जूझ रही दिल्ली (Delhi) के 2 करोड़ लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि Sputnik-V के मैन्युफैक्चरर दिल्ली को वैक्सीन सप्लाई करने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि Sputnik V के निर्माताओं के साथ बातचीत जारी है, वे हमें Covid रोधी वैक्सीन देंगे, लेकिन अभी उसकी मात्रा पर फैसला होना बाकी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है. 18-44 साल के एज ग्रुप की कैटगरी में वैक्सीन बिल्कुल खत्म हो चुकी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनी Moderna-Pfizer दोनों ने ही बोला है कि उनकी वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है. लेकिन इस वैक्सीन को हमारे देश में इस्तेमाल करने की इजाजत अभी नहीं मिली है. इसमें अब केंद्र सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए.