वैक्सीनेशन के तीसरे फेज (Third phase of vaccination) की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई से बुरी खबर आई है. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देश की आर्थिक राजधानी में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) यानी BMC ने कहा है कि वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं होने के चलते टीकाकरण अभियान को तीन दिन के लिए रोका जा रहा है.
मुंबई बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकणी ने कहा कि इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन भी नहीं होंगे. काकणी ने उम्मीद जताई कि मुंबई को अगले तीन दिनों में वैक्सीन का नया स्टॉक (New vaccine stock) मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन डोज उपलब्ध होते ही हम मैसेज भेजकर लोगों को जानकारी देंगे और उनको टीकाकरण के लिए बुला लेंगे.