कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ दुनिया भर के देशों में युद्धस्तर पर वैक्सीन का काम चल रहा है. इस बीच शीर्ष अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने वैक्सीन पर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान फौसी ने कहा कि अगर सब सही रहा तो साल के अंत और अगले साल की शुरुआत तक एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकियों को जल्द ही इसकी खुराक लग जाने की संभावना जताई है. गौरतलब है कि डॉ. फौसी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हमेशा निशाने पर रहे हैं. ट्रंप ने यहां तक की उन्हें बेवकूफ इंसान तक कह दिया है. डॉ एंथनी फौसी व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं.