कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से दुनिया में सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को भी वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) मिलेगी. समाचार एजेंसी एएफपी ने सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का हवाला देते हुए ये खबर दी. जिसके मुताबिक अमेरिका में 8 नवंबर से बच्चों को फाइजर का टीका लगना शुरू हो जाएगा. इस मौके को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने देश के लिए एक ‘ट्रनिंग प्वाइंट’ करार दिया है.
ये भी पढ़ें: Covaxin: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वालों के लिए खुशखबरी, ओमान के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी दी मान्यता
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘’महीनों बाद अमेरिका में बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे माता-पिताओं का इंतजार खत्म हो गया है. अमेरिका का यह फैसला बच्चों द्वारा दूसरों को वायरस फैलाने की आशंकाओं को कम करेगा. यह वायरस को हराने की हमारी लड़ाई में हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है. बता दें कि अमेरिकी एजेंसी एफडीए ने छोटे बच्चों में फाइजर के टीके की 10-माइक्रोग्राम खुराक को अधिकृत किया है. वहीं, 12 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए मूल शॉट 30 माइक्रोग्राम है.