बुधवार सुबह गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया. कपूराई से अहमदाबाद की तरफ जाते वड़ोदरा के वाघोड़िया चौकड़ी ब्रिज पर एक डम्पर और आयशर ट्रक के बीच भयंकर टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि, इनमें से भी कइयों की स्थिति नाजुक होने के कारण मौत का यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. हादसा इतना भयंकर था कि एक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, हादसे के बारे में पता चलने पर सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया