खबरों के मुताबिक वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी लॉग्न टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में अब धवन परिवार ने शादी की तैयारियां शुरु कर दी है. मंगलवार को वरुण के भाई रोहित धवन और उनकी पत्नी जाहन्वी देसाई धवन मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट हुए. तो वहीं पापा डेविड धवन मुंबई में सेलून के बाहर स्पॉट हुए. वेल धवन परिवार के ये तैयारी से लगता है कि ये शादी पूरे जोर शोर से होगी.