बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में दिल्ली की एक शादी में पहुंचे जहां उन्होंने बतौर परफॉर्मर स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों की परफॉर्मेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं वहीं एक वीडियो में वरुण नोरा के साथ हाय गर्मी (Haaye Garmi) गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. नोरा रेड शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस दोनों के इस डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नबता दें कि 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' में नोरा-वरुण पर फिल्माया गया हाय गर्मी गाना काफी हिट हुआ था और दोनों के डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों अपने नए गाने कुसू कुसू के कारण बेहद चर्चा में हैं. वहीं, वरुण धवन की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वरुण फिल्म जुग जुग जियो में भी नजर आएंगे फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra ने शुरू की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'Yodha' की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें