"हमारे बचपन की धुन को बर्बाद करने का शुक्रिया." ये बात एक ट्वीटर यूज़र ने वरुण धवन और सारा अली ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'कुली नंबर 1' के गाने 'हुस्न है सुहाना' से जुड़े धवन के ट्वीट पर लिखी है. एक और ट्रोल ने लिखा कि कुछ भी कर लो लेकिन गोविंदा को मैच नहीं कर पाओगे. आपको बता दें कि इस फ़िल्म को जितना प्यार मिल रहा है उतनी ही इसकी ट्रोलिंग भी हो रही है. इस फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर वैसे ना जाने कितने ट्वीट्स हुए हैं. हालांकि, सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को करोड़ों व्यूज़ भी मिल रहे हैं.