केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि बजट में पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए 'व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी' की घोषणा बेहद अहम है और इससे 25 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से अगले 5 सालों में इंडिया ऑटो मैनुफैक्चरिंग हब बनेगा. गडकरी ने बताया कि 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां फिट नहीं होती. ना केवल इनके रख रखाव पर भी ज्यादा खर्च आता है बल्कि ये पर्यावरण को भी नुक्सान पहुंचता है. लिहाजा केंद्र की स्क्रैपिंग नीति इन्हीं परेशानियों को दूर करने में कारगर होगी.