शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister, Narendra Modi) ने वाहन कबाड़ नीति (Vehicle Scrappage Policy) को लॉन्च कर दिया है. PM मोदी ने इस पॉलिसी को लॉन्च करते हुए कहा कि प्रगति हमेशा सतत होनी चाहिए, इस नई पॉलिसी इकॉनमी को बूस्ट (Economy boost) मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ ऑटो और मेटल इंडस्ट्री (Auto and metal sector) को बूस्ट मिलेगा, बल्कि कामगारों को भी बहुत फायदा होगा. इससे देश में 10 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश आने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (कबाड़) कर दिया जाएगा. कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी, वहीं निजी कार के लिए यह समय 20 साल है. इसके साथ ही सभी सरकारी वाहनों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से 15 वर्ष के बाद अनिवार्य रूप से डी-रजिस्टर और स्क्रैप किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: No Toll Plaza: जल्द देशभर में खत्म होंगे टोल प्लाजा, सरकार 3 महीने में GPS टोल के लिए लाएगी पॉलिसी