वेलवेट का फैशन एक बार फिर लौट आया है. विंटर सीजन को देखते हुए भी ये फैब्रिक लोग खूब खरीद रहे हैं. रूबी से लेकर ग्रीन कलर तक , रेशमवर्क से लेकर सिक्विन वर्क तक हर तरीके के वेलवेट वियर मार्किट में अवेलेबल हैं. अगर आप भी इस लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कुछ ढूंढ रही हैं so your search ends here. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ब्रांड्स जहां से आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से वेलवेट ड्रेस खरीद सकती हैं.
Jaypore - Jaypore ब्रांड का ये मैरून हैंड एम्ब्रॉइडेड कुर्ता किसी भी विंटर ओकेजन के लिए परफेक्ट ऑउटफिट है. इसके नेकलाइन और स्लीव्स पर राजस्थान का फेमस मरोड़ी वर्क किया गया है. जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है.
Nuhh- Nuhh ब्रांड का ये ब्राउन वेलवेट कुर्ता पैंट आपको काफी पसंद आएगा. इसके नैक पर एम्ब्रॉइडेड मिरर वर्क पैनल इसको और कलरफुल बना रहा है. पैंट पर भी खूबसूरत हैंड वर्क किया गया है.
TrueBrowns - truebrowns की वेबसाइट पर वेलवेट का काफी अच्छा कलेक्शन है. वेलवेट के पलाज़ो से लेकर कुर्ता और दुपट्टा भी आपको इस ब्रांड में मिल जाएंगे.
W for women - अगर आफ कुछ सिंपल और ग्रेसफुल ढूंढ रही हैं तो W का ये ग्रीन राउंड नैक कुर्ता आपको काफी पसंद आएगा. इस कुर्ते पर की गयी गोल्डन embellished डिटेल्स इसकी खूबसूरती को चार चांद लग रही है.