विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. राजस्थान में शादी से पहले वे मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे. मगर शादी के बाद भी कटरीना भारतीय नागरिक नहीं कहलाएंगी. इसके लिए उन्हें 7 साल का इंतजार करना होगा. दरअसल, कैट का असली नाम कटरीना टरक्वॉट है. उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है.
ये भी देखें:सलमान खान के 'Da-Bangg' टूर का एलान, कटरीना कैफ हुईं OUT
भारत में इस प्रकार की शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट 1955 के प्रावधानों के अंतर्गत आती हैं. ये एक्ट विभिन्न धर्मों, जाति और संप्रदाय के लोगों पर भी लागू होता है.
भारत में शादी करना नागरिकता का आधार नहीं है. यदि एक पार्टनर परमानेंटली इंडिया में और दूसरा टेंपरेरी इंडिया में रहता है तो इस अधिनियम के अंतर्गत उन्हें 30 दिन का नोटिस देना अनिवार्य होता है. इसके अलावा बाहर का एक व्यक्ति भारत में नागरिकता प्राप्त कर सकता है, यदि वो पिछले 14 साल में से 11 साल तक भारत में रहा है और आवेदन करने से पहले एक साल तक भारत में लगातार रहा है. भारतीय नागरिकता के लिए कैट को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.