बॉलीवुड की बड़ी शादी का आयोजन करना कोई आसान काम नहीं है. बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स और उनके वीवीआईपी मेहमानों को सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल काम है. फिलहाल राजस्थान के सवाई माधोपुर में जिला अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.
सवाई माधोपुर के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बॉलीवुड सितारों विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से पहले तैयारियों की समीक्षा बैठक की. राजस्थान में होने वाले बॉलीवुड के इस निजी और भव्य विवाह समारोह के बारे में रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आयोजक भी बैठक का हिस्सा थे.
मुंबई स्थित वेडिंग प्लानिंग कंपनी को दी गई शादी की जिम्मेदारी
सुत्रों के मुताबिक मुंबई की एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी को मेहंदी, संगीत से लेकर रिसेप्शन तक शादी के सभी कामो की जिम्मेदारी दी गई है. इस कंपनी ने पहले भी कई सेलिब्रिटी शादियों का प्रबंधन किया है, जिसमें एक बॉलीवुड अभिनेता, अमेरिकी गायक, क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री की शादी भी शामिल है सूत्रों का यह भी कहना है कि आयोजन स्थल पर करीब 80-90 बाउंसर मौजूद रहेंगे, जिन पर रिजॉर्ट में सुरक्षा का जिम्मा होगा.
विक्की और कैटरीना 6 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना 6 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेंगे. इसलिए 4 दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह के दौरान दौरान यातायात के सुचारू संचालन को लेकर भी बैठक की गई.
आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा अनिवार्य
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मेहमानों को कोरोना की दोनों डोज ली हुई होनी चाहिए. जि लोगो ने वैक्सीन नहीं ली है उनके लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा.
संगीत, मेहंदी और शादी का उत्सव 7-10 दिसंबर तक होगा
विक्की और कैटरीना अभी भी शादी के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, हालांकि अधिकारी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में 120 से ज्यादा मेहमानों के लिए तैयारी कर रहे हैं. समारोह 7 दिसंबर से जोड़े के संगीत और मेहंदी के साथ शुरू होगा और दोनों के 8 और 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने की खबर है.
ये भी देखें :सलमान और रणबीर से लेकर विक्की तक, देखें कटरीना कैफ की कैसी रही है लव लाइफ