विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां कैट-विक्की के मेहमानों का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है. ये नजारा देखने लायक है. किले की दीवारों पर पटाखों वाली लाइट जलती दिख रही है. यहां तक की पूरे किले को दियों से बेहद खूबसूरती से सजाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वागत के समय जोधा अकबर के गाने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' से किया जा रहा है.
ये भी देखें: Vicky Kaushal-Katrina Kaif लेंगे शादी के सात फेरे, Salman Khan के बॉडीगार्ड Shera करेंगे निगरानीhttps://www.editorji.com/hindi/entertainment-news/bollywood/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-wedding-couple-lands-in-rajasthan-salman-khan-s-bodyguard-shera-to-handle-security-1638860553336
बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. विक्की-कैट की वेडिंग इवेंट्स 7 से 9 तारीख तक चलेंगे. मेहंदी को लेकर खबरें हैं कि, राजस्थान के जोधपुर के पाली जिले की सोजत मेहंदी को कटरीना कैफ के लिए भेजा जाएगा. सोजत मेहंदी दुनिया भर में मशहूर है. कटरीना के हाथों पर जो मेंहदी लगेगी उसमें किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास मेंहदी की लगभग 1 लाख रुपए है.