बॉलीवुड के लेटेस्ट पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ उनकी शादी के खुबसूरत पल फैन्स को देखने से नहीं छोड़ना चाहते हैं. हाल ही में विक्की और कैटरीना ने अपने पूल साइड हल्दी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में ये न्यूली वेड्स मुस्कुरा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पूरी मस्ती की. कैटरीना कैफ ने खुद अपने दूल्हे राजा विक्की कौशल को हल्दी लगाई और इस दौरान ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे में खोया दिखाई दिया. हल्दी की रस्म में पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम पर की गई थी. ऐसे में हल्दी का पीला रंग और कैटरीना - विक्की की खुशी अलग ही चमक रही थी.कटरीना और विक्की के साथ उनके परिवारवालों के बीच भी बेहद ख़ुशी का माहौल था.
इन तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने लिखा, "शुक्र। सब्र। खुशी."
ये भी देखें - Aryan Khan ने NCB दफ्तर में हाजिरी की शर्त को लेकर दिया आवेदन, कोर्ट से मांगी ढील
बता दें विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल में हुई है. शादी की सभी रस्में और हल्दी-मेहंदी सेरेमनी भी वही हुई थीं. इस रॉयल शादी में परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.