सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा विक्की कौशल (Vicky Kaushal)के साथ 'अतरंगी रे' के सॉन्ग 'चका-चक' को प्रमोट करती दिख रहीं हैं. सारा ने बड़े अनोखे अंदाज में अपने इस गाने के रिलीज की घोषणा की. इस सेल्फी वीडियो में वो 'चका-चक' गाने के लिरिक्स को गाती नजर आ रही हैं और पीछे-पीछे विक्की इस गाने को दोहराते हुए झूमते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें:Varun Dhawan और Nora Fatehi ने किया 'हाय गर्मी' गाने पर डांस, वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सारा की ‘नॉक नॉक सीरीज’ से है. सोशल मीडिया पर सारा अली खान की ‘नॉक नॉक सीरीज’काफी फेमस है. जिसमें वो अकसर अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आती हैं. हांलाकि, इस बार वीडियो में सारा का भाई नहीं, बल्कि विक्की कौशल दिखाई दिए.
सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला गाना 'चका-चक'( Chaka Chak)रिलीज हो गया है. इस गाने में सारा अली खान देसी अवतार में नजर आ रही हैं.