बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो ‘‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’’ के एक एपिसोड में जल्द नज़र आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की बेयर ग्रिल्स के साथ गहरे समुद्र में एडवेंचर करते दिखाई दे रहे हैं. कभी वो जिंदा केकड़ा खा रहे हैं तो किसी सीन में वो शार्क से बचते भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें - OTT Release: इस शुक्रवार लगेगा मनोरंजन का जबदस्त तड़का, दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज को तैयार
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के आने वाले ऐपिसोड की पहली झलक जारी की है.
शो का ये एपिसोड शुक्रवार 12 नवंबर को डिस्कवरी+ पर टेलीकास्ट होगा.