विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के चर्चें जोरो पर हैं. खबर है कि 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक होने वाला ये शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के शाही किले में होगा. इस बीच जिले के DM का एक लेटर वायरल हो रहा है. जिसमें इस संबंध में बैठक करने की बात कही गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से पहले राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं और इनकी फैन फोलोइंग भी जबरदस्त है. ऐसे में इनकी शादी की खबर मिलते ही भारी संख्या में फैंस के लोकेशन पर पहुंचने की उम्मीद है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही है.
यव भी देखें - Birthday Special: Jimmy Shergill की 5 ऐसी फिल्में जिन्हें दर्शकों से मिला खूब प्यार
वहीं इस शादी में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएमओ स्तर के अफसर भी शादी के मेहमान बनेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की है. इसमें किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए शुक्रवार यानी 3 दिसंबर को ही बैठक भी बुलाई गई है. जो चिट्ठी मीडिया में छाई हुई है उसमें तैयारियों के मद्देनजर बैठक बुलाने की बात कही गई है.