अजय देवगन के इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के एपिसोड पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, Vicky Kaushal‘इनटू द वाइल्ड’ (Into The Wild) के आने वाले एपिसोड में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एडवेंचर करते दिखेंगे. 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में विक्की कौशल नजर आएंगे और इसका पहला लुक भी रिलीज कर दिया गया है. डिस्कवरी प्लस पर यह एपिसोड 12 नवंबर को रिलीज होगा.
ये भी देखें - Disha Patni ने 720 किक मारते हुए शेयर किया पोस्ट, वीडियो देख चौंक गए फैंस
बता दें मैन वर्सेज वाइल्ड से प्रेरित इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स में अकसर जानी-मानी हस्तियां नजर आती हैं. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार रजनीकांत, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन भी नजर आ चुके हैं. इन एपिसोड्स को मिली सफलता को देखते हुए अब विक्की कौशल इस शो में नजर आएंगे.
वही दूसरी ओर विक्की कौशल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और फैन्स उनकी शादी को लेकर भी उनकी खिचाईं कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ फैन्स बेयर ग्रिल्स के बॉलीवुड प्रेम को लेकर भी चुटकी ले रहे हैं.