विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर शुजीत सरकार ने मार्च 2019 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'सरदार उधम सिंह' (Sardar Udham Singh) का ऐलान किया था. अब एक्टर ने साफ किया है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि ये फिल्म अक्टूबर महीने में फैंस के सामने पेश की जाएगी. इसके साथ ही इसके OTT प्लैटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने पर भी मुहर लग गई है.
ये भी पढ़ें:KBC 13: तो ऐसे पड़ी जैकी श्रॉफ को 'भिडू' बोलने की आदत, अमिताभ के सामने खोला राज
इस अपकमिंग फिल्म में विक्की कौशल क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में ही लगभग पूरी कर ली थी. जिसके बाद से हर कोई फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहा है.