Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड में साल की सबसे बड़ी शादी संपन्न हो गई है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साथ मरने जीने की कसमें खा ली हैं, दोनों एक दूजे के हो गए हैं. राजस्थान के होटल सिक्स सेंसेज़ में विक्की और कटरीना ने शाही अंदाज में अपनी शादी रचाई.
ये भी देखें: RRR Trailer Launch: अजय देवगन और जूनियर एनटीआर हुए शामिल, आलिया ने लूट ली महफिल
कटरीना ने रस्म के मुताबिक शादी के लिए लाल रंग का जोड़ा पहना, तो वहीं विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी. विक्की विंटेज कार में बैठकर बारात के साथ पहुंचे तो कटरीना डोली में आईं. इस फेमस बॉलीवुड कपल की शादी बीते कई दिनों से सुर्खियों में रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मेहंदी फंक्शन के दौरान सेम कलर के आउटफिट्स पहने थे. कटरीना ने मरून रंग की ड्रेस पहनी थी और विक्की ने उसी रंग का कुर्ता. कपल ने फंक्शन के लिए ट्विनिंग की थी.