भारतीय सिनेमा के सबसे फिट एक्टर्स में शामिल धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिटनेस आज भी 85 साल की उम्र में बरकरार है. अब धर्मेंद्र ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें उनकी फिटनेस का कमाल देखा जा सकता है.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के अंदर वाटर एरोबिक्स (Water Aerobics) करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों, उसके आशीर्वाद और आपकी शुभ कामनाओं के चलते, मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है. सेहत ऊपर वाले की ऐसी नेमत है, जो चलती रहनी चाहिए. खुश, तंदुरुस्त और ताकतवर रहिए.